Get App

Zomato Share Price: पिछले 6 महीने में मल्टीबैगर बनने के बाद क्या फिर मिलेगा डबल मुनाफा

Zomato पिछले एक साल से टिकटिंग के बिजनेस में है लेकिन क्या पेटीएम का बिजनेस खरीदने से उसका दबदबा बढ़ेगा। ऐसे में क्या ये उम्मीद की जा सकती है कि अगले 6 महीने में Zomato फिर मल्टीबैगर बन जाए

Pratima Sharmaअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 6:02 PM
Zomato Share Price: पिछले 6 महीने में मल्टीबैगर बनने के बाद क्या फिर मिलेगा डबल मुनाफा
Zomato ने फूड और ग्रॉसरी बिजनेस से अलग Going Out बिजनेस में भी अपना दबदबा बढ़ाया

Zomato Share Price: जब ये साल शुरू हुआ था तब आपने क्या सोचा था कि Zomato ये साल खत्म होने से पहले ही मल्टीबैगर बनकर दिखा देगा। उस वक्त स्टार्टअप्स को लेकर जो नेगेटिव माहौल बना हुआ था उसमें ऐसा सोचना मुश्किल था लेकिन हकीकत ये है कि Zomato ने अब ये कर दिखाया है। आज हम बात करेंगे कि Zomato के शेयर अगले एक साल में कहां तक जा सकते हैं।

साल 2024 में अब तक Zomato के शेयर 111 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुके हैं। और पिछले कुछ दिनों में Zomato ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे शेयरों में आगे तेजी आने का पूरा चांस है।

एक दिन पहले ही Zomato ने पेटीएम के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग कारोबार को 2048 करोड़ रुपए में खरीदने का प्लान बनाया था। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसकी रेटिंग बढ़ा दी है। सिटी बैंक ने Zomato का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है। 23 अगस्त को जोमैटो के शेयर 2.14 फीसदी तेजी के साथ 263.48 रुपए पर बंद हुआ है।

सिटी के एनालिस्ट्स का कहना है कि Zomato का अपना Going Out बिजनेस भी पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ा है लेकिन पेटीएम का टिकटिंग बिजनेस खरीदने से Zomato का दबदबा बढ़ जाएगा। Going out के मायने हैं कि बाहर किसी इवेंट या प्रोग्राम में जाने के लिए यूजर टिकट जोमैटो के प्लेटफॉर्म से खरीदेगा और यही गोइंग आउट बिजनेस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें