Zomato Share Price: जब ये साल शुरू हुआ था तब आपने क्या सोचा था कि Zomato ये साल खत्म होने से पहले ही मल्टीबैगर बनकर दिखा देगा। उस वक्त स्टार्टअप्स को लेकर जो नेगेटिव माहौल बना हुआ था उसमें ऐसा सोचना मुश्किल था लेकिन हकीकत ये है कि Zomato ने अब ये कर दिखाया है। आज हम बात करेंगे कि Zomato के शेयर अगले एक साल में कहां तक जा सकते हैं।
