Zomato Stock Price: फूड एग्रीगेटर जोमैटो के शेयर में आगे 26 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है। यह उम्मीद इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जताई है। ब्रोकरेज जोमैटो शेयर को लेकर बुलिश है और 335 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 21 अक्टूबर को बीएसई पर बंद भाव से 26 प्रतिशत ज्यादा है। जोमैटो ने हाल ही में QIP (Qualified Institutional Placement) के माध्यम से फंड जुटाने की घोषणा की है। इस प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड 22 अक्टूबर को फैसला लेगा। अगर QIP मंजूर होता है तो यह जोमैटो की शेयर बाजारों में लिस्टिंग के बाद कंपनी की पहली फंडरेजिंग होगी।