Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों की उठा-पटक खत्म नहीं हो पा रही है। आज यह 7 फीसदी से अधिक टूटकर 50 रुपये के नीचे फिसल गया। अब धीरे-धीरे यह रिकॉर्ड निचले स्तर की तरफ लुढ़क रहा है। पिछले साल 27 जुलाई 2022 को इसके शेयर 40.55 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर थे। आज यह बीएसई पर 8.25 फीसदी की गिरावट के साथ 47.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि Zomato के शेयर आज इंट्रा-डे में इससे भी नीचे 44.35 रुपये के भाव तक फिसले थे। इसका फुल मार्केट कैप 40,877.34 करोड़ रुपये है।
क्यों आ रही है Zomato में गिरावट
जोमैटो में ऊंचे स्तर पर लगातार कंपनी छोड़ने की घटनाओं ने इसके साख पर असर डाला है। हाल ही में इसके को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने कंपनी छोड़ी थी। यह पहला मामला नहीं था जब कंपनी के को-फाउंडर या अहम पदों पर आसीन लोगों ने कंपनी छोड़ी हो। इससे पहले नवंबर 2022 में रो-फाउंडर मोहित गुप्ता ने भी कंपनी छोड़ दी थी। नवंबर में ही जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव्स हेड और पूर्व फूड डिलीवरी चीफ राहुल गंजू ने भी कंपनी छोड़ी थी। इसके इंटरसिटी लीजेंड्स के प्रमुख सिद्धार्थ झावर ने भी कंपनी छोड़ा था। इन सब ऊंचे पदों से इस्तीफे ने कंपनी के शेयरों पर दबाव बनाया।
52% डिस्काउंट पर हैं शेयर
जोमैटो के शेयर पिछले साल 25 जनवरी 2022 को 100.50 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे। इसके बाद अगले छह महीने में ही यह 60 फीसदी टूटकर 27 जुलाई 2022 को 40.55 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। इसके बाद शेयरों में रिकवरी तो दिखी लेकिन उठा-पटक जारी रही। फिलहाल इसमें बिकवाली का दबाव दिख रहा है और रिकॉर्ड निचले स्तर की तरफ फिसल रहा है। इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 52 फीसदी डिस्काउंट पर हैं।
जोमैटो में भारी बिकवाली के चलते निवेशक घबरा रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट इसे लेकर बुलिश हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और निवेश के लिए 85 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।