Get App

Zomato@113, शेयर एक साल के हाई पर, अभी और कितना चढ़ेगा भाव?

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी दिखी। आज इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इस तेजी की वजह ब्रोकरेज का बुलिश रुझान है। कुछ निवेशकों ने इस बुलिश रुझान का फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। इसके चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 4:56 PM
Zomato@113, शेयर एक साल के हाई पर, अभी और कितना चढ़ेगा भाव?
Zomato ने इस साल निवेशकों का पैसा तेजी से बढ़ाया है। महज 6 महीने में इसने 110 फीसदी रिटर्न दिया है।

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी दिखी। आज इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इस तेजी की वजह ब्रोकरेज का बुलिश रुझान है। कुछ निवेशकों ने इस बुलिश रुझान का फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। इसके चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.64 फीसदी के उछाल के साथ 109.80 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.80 फीसदी उछलकर 113.25 रुपये तक पहुंच गया था। तीन दिन में यह 9 फीसदी ऊपर चढ़ा है। सोमवार 9 अक्टूबर को बीएसई पर यह 103.85 रुपये पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज ने क्या रखा है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस 14 फीसदी बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि जोमैटी की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) जून तिमाही में निचले स्तर पर पहुंच गई थी और अब सितंबर तिमाही और इसके बाद इसमें सुधार दिख सकता है। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि आने वाली तिमाही में इसकी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। इसके हाइपरप्योर और ब्लिकिंट कारोबार के घाटे में कमी आ सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक गोल्ड लॉयल्टी प्रोग्राम के दम पर फूड डिलीवरी की बढ़ती मांग से वित्त वर्ष 2024-26 में इसका GMV करीब 18 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 10-30 फीसदी की दर से बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें