Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी दिखी। आज इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इस तेजी की वजह ब्रोकरेज का बुलिश रुझान है। कुछ निवेशकों ने इस बुलिश रुझान का फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। इसके चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.64 फीसदी के उछाल के साथ 109.80 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.80 फीसदी उछलकर 113.25 रुपये तक पहुंच गया था। तीन दिन में यह 9 फीसदी ऊपर चढ़ा है। सोमवार 9 अक्टूबर को बीएसई पर यह 103.85 रुपये पर बंद हुआ था।