Get App

Zomato Shares: QIP बंद, शेयर धड़ाम, इश्यू में इसने लगाए सबसे अधिक पैसे

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों की लगातार चार दिनों की तेजी आज थम गई। इससे पहले क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू पर इसके शेयर तेजी से ऊपर चढ़ रहे थे और अब यह इश्यू बंद हुआ तो इसके शेयर टूट गए। जोमैटो का 8500 करोड़ रुपये का इश्यू 25 नवंबर को खुला था और उस दिन इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 10:16 PM
Zomato Shares: QIP बंद, शेयर धड़ाम, इश्यू में इसने लगाए सबसे अधिक पैसे
जोमैटो ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 252.62 करोड़ रुपये के भाव पर एक रुपये की फेस वैल्यू वाले 33,64,73,755 शेयर अलॉट करने की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की फंड रेजिंग कमेटी ने मंजूरी दी।

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों की लगातार चार दिनों की तेजी आज थम गई। इससे पहले क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू पर इसके शेयर तेजी से ऊपर चढ़ रहे थे और अब यह इश्यू बंद हुआ तो इसके शेयर टूट गए। जोमैटो का 8500 करोड़ रुपये का इश्यू 25 नवंबर को खुला था और उस दिन इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। उसके बाद लगातार चार कारोबारी दिनों में यह 8 फीसदी ऊपर चढ़ा था। इसके बाद अब आज की बात करें तो BSE पर यह 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 279.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

किस-किसने लगाए Zomato QIP में पैसे?

जोमैटो ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 252.62 करोड़ रुपये के भाव पर एक रुपये की फेस वैल्यू वाले 33,64,73,755 शेयर अलॉट करने की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की फंड रेजिंग कमेटी ने मंजूरी दी। यह भाव 265.91 रुपये के फ्लोर प्राइस से 5 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस इश्यू के तहत ICICI प्रूडेंशियल इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड, एचडीएफसी लार्ज एंड मिडकैप फंड, कोटक इक्विटी हाइब्रिड और मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड समेत 22 को शेयर अलॉट किए गए हैं। सबसे अधिक 20.81 फीसदी हिस्सा मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड को मिला। इसके बाद 12.78 फीसदी हिस्सा ICICI म्यूचुअल फंड को, 8.68 फीसदी HDFC म्यूचुअल फंड और 5.95 फीसदी कोटक म्यूचुअल फंड को मिला।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें