Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों की लगातार चार दिनों की तेजी आज थम गई। इससे पहले क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू पर इसके शेयर तेजी से ऊपर चढ़ रहे थे और अब यह इश्यू बंद हुआ तो इसके शेयर टूट गए। जोमैटो का 8500 करोड़ रुपये का इश्यू 25 नवंबर को खुला था और उस दिन इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। उसके बाद लगातार चार कारोबारी दिनों में यह 8 फीसदी ऊपर चढ़ा था। इसके बाद अब आज की बात करें तो BSE पर यह 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 279.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
