Get App

Zomato को ₹803 करोड़ का GST भरने का आदेश, शेयर बढ़त में बंद

Zomato Share Price: नोटिस पर कंपनी का मानना ​​है कि उसके पास एक मजबूत केस है, जिसे जोमैटो के एक्सटर्नल लीगल और टैक्स एडवायजर्स का सपोर्ट है। आदेश CGST एक्ट, 2017 के सेक्शन 74 के तहत 12 नवंबर 2024 को जारी हुआ और कंपनी को 12 दिसंबर को मिला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 5:24 PM
Zomato को ₹803 करोड़ का GST भरने का आदेश, शेयर बढ़त में बंद
Zomato उचित अथॉरिटी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।

Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी जोमैटो के शेयरों में 13 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में लगभग 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। लेकिन फिर शेयर ने पलटी मारी और यह हरे निशान में चला गया। दरअसल जोमैटो से 803 करोड़ रुपये के GST की डिमांड की गई है। जोमैटो ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे जॉइंट कमिश्नर, CGST एंड सेंट्रल एक्साइज, थाणे कमिश्नरेट, महाराष्ट्र की ओर से एक GST नोटिस मिला है।

नोटिस में कंपनी से लागू ब्याज सहित 401,70,14,706 रुपये के GST की मांग की गई है। साथ ही इतने ही रुपये का जुर्माना भरने को भी कहा गया है। इस तरह जोमैटो से कुल 803 करोड़ रुपये भरने की डिमांड की गई है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नोटिस 29 अक्टूबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए है। डिलीवरी चार्जेस पर GST के नॉन-पेमेंट को नोटिस जारी किए जाने की वजह बताया गया है। आदेश CGST एक्ट, 2017 के सेक्शन 74 के तहत 12 नवंबर 2024 को जारी हुआ और कंपनी को 12 दिसंबर को मिला।

Zomato का क्या होगा कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें