Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी जोमैटो के शेयरों में 13 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में लगभग 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। लेकिन फिर शेयर ने पलटी मारी और यह हरे निशान में चला गया। दरअसल जोमैटो से 803 करोड़ रुपये के GST की डिमांड की गई है। जोमैटो ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे जॉइंट कमिश्नर, CGST एंड सेंट्रल एक्साइज, थाणे कमिश्नरेट, महाराष्ट्र की ओर से एक GST नोटिस मिला है।
