Zomato Block Deal: 20 अगस्त को एक ब्लॉक डील में फूड एग्रीगेटर जोमैटो के 5,438.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। बाद में ब्लॉक डील का साइज बढ़ा दिया गया। कहा जा रहा है कि सेलर, अलीबाबा समूह की सहायक कंपनी एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग है। CNBC-TV18 ने 19 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग, जोमैटो में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है, जिसकी वैल्यू 55.6 करोड़ डॉलर (4,650 करोड़ रुपये) आंकी गई है।