28 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) के शेयर को 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखनी पड़ी। 26 दिसंबर को कंपनी को 402 करोड़ रुपये के GST बकाए को लेकर कारण बताओ नोटिस मिला था। 28 दिसंबर को सुबह जोमैटो का शेयर गिरावट के साथ बीएसई पर 124.90 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में इसने पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत से ज्यादा का गोता लगाया और 120.70 रुपये के लो पर आ गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 123 रुपये के लेवल पर सेटल हुआ।