जोमैटो और स्विगी के लिए अच्छी खबर आ सकती है। जीएसटी काउंसिल जोमैटो और स्विगी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के फूड डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटा सकती है। अभी इस पर 18 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी काउंसिल इसे घटाकर 5 फीसदी कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। टैक्स में कमी का यह फैसला फिटमेंट कमेटी के सुझाव के मुताबिक 1 जनवरी, 2025 से लागू हो सकता है। इसके बाद डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स इनपुट टैक्स क्रेडिट्स क्लेम नहीं कर सकेंगे। ई-कॉमर्स कंपनियों ने केंद्र सरकार से डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटाने की गुजारिश की थी। उन्होंने इसे रेस्टॉरेंट सर्विसेज पर लगने वाले टैक्स के बराबर करने की मांग की थी।