Get App

GST Council ऑनलाइन फूड डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटा सकती है, Zomato और Swiggy के शेयरों में आ सकती है बड़ी तेजी

जोमैटो और स्विगी जैसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियां ग्राहकों से फूड डिलीवरी चार्ज वसूलती हैं। अभी इस पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। जीेसटी काउंसिल इसे घटाकर 5 फीसदी कर सकती है। इसका सीधा असर फूड डिलीवरी की कॉस्ट पर पड़ेगा। टैक्स घटने से फूड ऑर्डर करना सस्ता होगा, जिससे जोमैटो और स्विगी के सेवाओं की मांग बढ़ेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 9:47 AM
GST Council ऑनलाइन फूड डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटा सकती है, Zomato और Swiggy के शेयरों में आ सकती है बड़ी तेजी
17 दिसंबर को दोनों कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। स्विगी का शेयर मार्केट खुलने के बाद 1.65 फीसदी गिरकर 586 रुपये पर चल रहा था। Zomato के शेयर में तेजी थी।

जोमैटो और स्विगी के लिए अच्छी खबर आ सकती है। जीएसटी काउंसिल जोमैटो और स्विगी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के फूड डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटा सकती है। अभी इस पर 18 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी काउंसिल इसे घटाकर 5 फीसदी कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। टैक्स में कमी का यह फैसला फिटमेंट कमेटी के सुझाव के मुताबिक 1 जनवरी, 2025 से लागू हो सकता है। इसके बाद डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स इनपुट टैक्स क्रेडिट्स क्लेम नहीं कर सकेंगे। ई-कॉमर्स कंपनियों ने केंद्र सरकार से डिलीवरी चार्ज पर टैक्स घटाने की गुजारिश की थी। उन्होंने इसे रेस्टॉरेंट सर्विसेज पर लगने वाले टैक्स के बराबर करने की मांग की थी।

Zomato और Swiggy के शेयरों ने किया मालामाल

इस साल Zomato और Swiggy के स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी आई है। जोमैटो का शेयर 2024 में अब तक 136 फीसदी चढ़ चुका है। स्विगी का शेयर 14 नवंबर को लिस्ट हुआ था। तब से यह स्टॉक 38 फीसदी उछल चुका है। स्विगी ने इस साल अक्टूबर में रैपिड डिलीवरी सर्विस शुरू की थी, जिसका नाम Bolt है। इस सर्विस के तहत कंपनी 10 मिनट के अंदर ग्राहक को फूड डिलीवरी की गांरटी देती है। कपनी का मानना है कि यह सर्विस बदलते समय के हिसाब से ग्राहकों की जरूरत पूरी करने में मदद करेगी। अभी यह सर्विस कुछ शहरों में शुरू हुई है।

एक्सिस कैपिटल की स्विगी के शेयरों में निवेश की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें