Zydus Lifesciences Share: जायडस लाइफसाइंसेज को प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली जेनेरिक दवा बनाने के लिए अमेरिका के हेल्थ रेगुलेटर से मंजूरी मिल गई है। फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने आज 2 अक्टूबर को यह जानकारी दी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसे एन्ज़ालुटामाइड टैबलेट (40 mg और 80 mg) बनाने के लिए US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से अस्थायी मंजूरी मिली है। एक अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 1.15 फीसदी की तेजी देखी गई थी और यह स्टॉक BSE पर 1080.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
