Get App

Nora Fatehi: विदेशी धरती से बॉलीवुड की रानी बनने तक का सफर, जिन्होंने कम वक्त में ही बॉलीवुड में बना ली अपनी अलग पहचान

नोरा फतेही बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और डांसर हैं. वह 32 साल की हैं और इस उम्र में नोरा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. नोरा टेलीविजन पर कई डांसिंग शोज भी जज कर चुकी हैं. साथ ही वह स्त्री, बाटला हाउस, बाहुबली द बिगनिंग, मडगांव एक्सप्रेस, क्रैक, एन एक्शन हीरो जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 18:37
Nora Fatehi: विदेशी धरती से बॉलीवुड की रानी बनने तक का सफर, जिन्होंने कम वक्त में ही बॉलीवुड में बना ली अपनी अलग पहचान

भारत आने के बाद नोरा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ती चली गई. उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु व मलयालम फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बॉलीवुड में उनका डेब्यू ‘रोअर- टाइगर्स ऑफ सुंदरबन’ फिल्म से हुआ था. (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

नोरा फतेही का जन्म कनाडा में हुआ और वो मूल रूप से कैनेडियन मॉडल के साथ ही ऐक्टर भी हैं. नोरा का भारत से भी रिश्ता है, नोरा की मां भारतीय मूल की हैं. (IMAGE SOURCE: IINSTAGRAM)

इंडिया में उन्हें असल पहचान बिग बॉस से मिली. साल 2015 में वो बिग बॉस के नौवे सीज़न में नज़र आई थीं. बिग बॉस में वो तकरीबन 3 हफ्तों तक रहीं और फिर घर से बाहर हो गई. इसके तुरंत बाद उन्होंने एक और रिएलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया. (IMAGE SOUCE: INSTAGRAM)

नोरा ने अपनी स्कूली शिक्षा Westview Centennial Secondary School, टोरंटो से पूरी की और फिर वहीं की York University में एडमिशन लिया। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई डिग्री पूरी करने से पहले ही छोड़ दी. कॉलेज छोड़ने के बाद, उन्होंने एक ऑरेंज मॉडल मैनेजमेंट नाम की टैलेंट एजेंसी के साथ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. इसी कंपनी के एक असाइनमेंट के लिए वो भारत आई थीं.(Image source: instagram)

सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने ‘दिलबर’ से मिली. इसके अलावा वो ‘ओ साकी साकी’, ‘आओ कभी हवेली पे’, ‘गरमी’, ‘बेबी मरवा के मानेगी’, ‘बड़ा पछताओगे’ जैसी धमाकेदार डांसिंग वीडियोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. और यही कारण है कि नोरा आज हर युवा के दिल पर राज़ कर रही हैं.(image source: intagram)

इन दोनों रिएलिटी शोज़ के अलावा नोरा अपने डांसिंग स्टाइल व शानदार आइटम सॉन्ग की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी है. (image source: instagram)

इस साल नोरा की रिलीज हुई फिल्म "बी हैप्पी" का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था इसमें नोरा फतेही, अमिताभ बच्चन, और अभिषेक बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक सिंगल पिता और उसकी बेटी की डांस रियलिटी शो में उनकी यात्रा पर आधारित है। (image source: instagram)

हाल ही में नोरा फतेही की रिलीज हुई फिल्म मटका एक पैन-इंडिया फिल्म है जिसमें वरुण, नोरा फतेही, और मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन करुणा कुमार ने किया है। फिल्म की कहानी और नोरा की भूमिका फैन्स को काफी पसंद आ रही है।(image source: instagram)

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2024 6:37 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें