बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने अंदाज से लोगों का दिल ही जीत लेती हैं। बात सिर्फ उनके कपड़े की नहीं होती है, बात उनके मेकअप, ज्वेलरी और सबसे अहम उनके पर्सनैल्टी की भी होती है।(image source:instagram)
कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनका स्टाइल बाकियों से काफी अलग लेकिन सबसे खूबसूरत होता है। इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला से लेकर सोनम कपूर तक का नाम शमिल है। ये सभी एक्ट्रेस विदेशों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी जब तैयार होकर निकलती हैं तो लोग उनपर से नजरें नहीं हटा पाते।
(image source: instagram )
बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड की बेवॉच, इज़ंट इट रोमांटिक, वी कैन बी हीरोज़ और द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स जैसी फिल्मों में काम किया है। यही वजह है कि उन्हें विदेश में भी लोग काफी मानते हैं। प्रियंका कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्हें अक्सर इवेंट्स में एक से बढ़कर एक खूबसूरत आउटफिट में देखा जाता है। प्रियंका के लुक को टक्कर देना काफी मुश्किल काम है।(image source: instagram)
अगर आपको भी अलग स्टाइल के आउटफिट पसंद हैं तो आप सोनम कपूर के लुक्स पर एक नजर डाल सकती हैं। सोनम के पास एक से बढ़कर खूबसूरत आउटफिट हैं। उनके आउटफिट बाकियों से काफी अलग होते हैं। वो खुद अपने आउटफिट को कस्टमाइज करवाती हैं। खास बात ये है कि सोनम अपने आउटफिट के हिसाब से ही हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप तक का चयन करती हैं। (image source: google)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग से डंका बजाने वालीं अभिनेत्री दीपिका का हर अंदाज बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। लोगों को उनके आउटफिट के साथ उनका एटिट्यूड काफी पसंद आता है। दीपिका के हर लुक में अलग सा क्लास होता है, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में दीपिका बेहद खूबसूरत दिखती हैं। (image source: instagram)
दिशा पटानी ना केवल फिल्मों में एक्टिव हैं, बल्कि फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस वीडियोज शेयर करती रहती हैं और लोग इन वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। दिशा को बॉलीवुड की सबसे फिट सेलिब्रिटीज में से एक माना जाता है।(image source: instagram)
देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाली उर्वशी रौतेला का हर अंदाज बाकी एक्ट्रेस से जुदा रहता है। वो अक्सर खूबसूरत गाउन पहनकर इवेंट्स में जाती हैं। गाउन के साथ-साथ उनपर शॉर्ट ड्रेसेस भी काफी सूट करता हैं। खासतौर पर उर्वशी के रेड कार्पेट लुक्स तो सबसे ही अलग होते हैं। (image source: instagram)