Get App

Shalini Passi: खूबसूरती से लेकर बेशुमार दौलत, शालिनी पासी की लग्जरी लाइफ देखकर हो जाएंगे हैरान

भारत के अमीर उद्योगपतियों की पत्नी किसी सेलेब्स से कम नहीं होतीं, इस बात का उदाहरण खुद नीता अंबानी हैं। अंबानी परिवार की महिलाएं अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं। हालांकि इन दिनों दिल्ली के एक करोड़पति कारोबारी की पत्नी सुर्खियों में हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 18:32
Shalini Passi: खूबसूरती से लेकर बेशुमार दौलत, शालिनी पासी की लग्जरी लाइफ देखकर हो जाएंगे हैरान

शालिनी पासी का नाम और तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शालिनी पासी अपनी उम्र की तुलना में काफी खूबसूरत हैं। इसके अलावा उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और आलीशान घर की तस्वीरें भी लोगों को हैरान कर देती हैं. (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

शालिनी पासी दिल्ली के कारोबारी संजय पासी की पत्नी हैं। संजय पासी पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं। शालिनी एक कला संग्राहक हैं। उनके पास भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की समकालीन कला का एक बड़ा संग्रह है। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

वह आर्ट फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं, जो कला, डिजाइन, वास्तुकला और फैशन में नए प्रयोगों को बढ़ावा दे रही हैं। शालिनी ने "माई आर्ट शालिनी" नाम का एक डिजिटल प्लेटफार्म भी लाॅन्च किया है। इसके अलावा "शालिनी पहल", "शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन" को भी चलाती हैं। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

शालिनी पासी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ-साथ सोशल वर्क के लिए भी पहचानी जाती हैं। शालिनी, वंचित बच्चों की कला शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काम करती हैं। शालिनी ने साल 2010 से लेकर अब तक, कला और शिल्प को एक्सप्लोर करने वाली कई वर्कशॉप्स आयोजित कराई हैं।(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

ग्लैमरस और लग्जरी जीवन जीने वाली शालिनी पासी भगवान में काफी आस्था रखती हैं। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि चार बार अपने बाल मुंडवाकर तिरुपति में दान दिए हैं। आखिरी बार 2018 में शालिनी ने अपने बाल मुंडवाए थे।(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

48 साल की शालिनी पासी हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई थीं। इस शो के जरिए उनके आलीशान जीवन के बारे में लोग जान पाए। उनका घर किसी महल से कम नहीं है। शालिनी ने अपने घर की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर के शो से लाइमलाइट में बनी हुईं शालिनी पासी दिल्ली के पॉश एरिया गोल्फ लिंक्स में 20 हजार स्क्वायर फीट के घर में रहती हैं और उनके घर में 14 कमरे हैं। शालिनी ने अपना घर कमाल की आर्ट डायरेक्शन और पेंटिंग से सजाया है।(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2024 6:32 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें