Get App

Delhi Election Result: 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी, देखें जश्न की तस्वीरें

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी को बहुमत मिलते दिख रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जबकि कांग्रेस फिर से खाता खोलने में नाकाम रही। परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया। अब सभी की नजरें अंतिम नतीजों और सरकार गठन पर टिकी हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 14:29
Delhi Election Result: 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी, देखें जश्न की तस्वीरें

इस बार दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दोपहर 1 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आम आदमी पार्टी, जो पिछले दो चुनावों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी थी, इस बार संघर्ष करती नजर आ रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। खासतौर पर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के परवेश वर्मा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। जिसमें परवेश वर्मा को जीत हासील हुई है।

दिल्ली में इस बार भी कांग्रेस के लिए निराशाजनक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। शुरुआती रुझानों से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है। लगातार तीसरी बार कांग्रेस का दिल्ली से पूरी तरह सफाया हो गया है, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में मायूसी देखी जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता, पार्टी की बढ़त को देखते हुए जश्न मना रहे हैं। नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं। पार्टी कार्यालय के बाहर माहौल बेहद उत्साहजनक है, जहां समर्थक झंडे लहराते हुए और नारे लगाते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

बीजेपी के बढ़त बनाने के साथ ही पार्टी के समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। दिल्ली की कई जगहों पर समर्थकों ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की अग्रिम खुशी मनाई। कई जगहों पर ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं और बीजेपी समर्थक अपनी पार्टी की सफलता का जश्न मना रहे हैं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नेताओं ने इस चुनाव में पार्टी की सफलता को कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया और सभी को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, उन्होंने भविष्य की रणनीति और सरकार गठन को लेकर आगे की रूपरेखा पर भी चर्चा की।

रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि दिल्ली में इस बार सत्ता परिवर्तन संभव है और बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि, अभी अंतिम नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन शुरुआती आंकड़ों ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जश्न मनाने का पूरा मौका दे दिया है। अब सभी की नजरें अंतिम नतीजों और सरकार बनाने की प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं।

MoneyControl News

Tags: #Assembly election #delhi election #Election

First Published: Feb 08, 2025 2:29 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें