आगरा में ताज महल कोहरे की चादर में ढका दिख रहा है। इस कोहरे के कारण सुबह के समय पूरे शहर में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। ताज महल देखने आने वाले पर्यटक मायूस हैं क्योंकि कोहरे के कारण उन्हें इसकी सुंदर तस्वीरें लेना में मुश्किल हो रहा है। (Image-PTI)
प्रदूषण ने पूरे शहर को आगोश में ले लिया है। इस पॉल्यूशन से मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी काफी अधिक प्रभावित हुई है। गुरुवार को सीजन का सबसे गहरा कोहरा छाया रहा। प्रदूषण से हालात इतने खराब हो चुके हैं कि नजदीक से देखने पर भी ताज महल सही से नहीं दिख पा रही है। (Image-PTI)
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में सरकार ने बिगड़ती हवा से निपटने के लिए शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-III) के तहत BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। (Image-PTI)
दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर के साथ ही आगरा और पूरे देश की हालात प्रदूषण की वजह से काफी खराब हो। दिल्ली एनसीआर में कुछ जगहों पर AQI 400 के पार भी दर्ज की गई है। (Image-PTI)
गहरे कोहरे के कारण विश्व प्रसिद्ध ताजमहल भी नजरों से ओझल हो गया। ताजमहल न दिखाई देने के कारण पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ा। (Image-PTI)
दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में पॉल्यूशन की मोटी परत जम रही है। जिसका असर आगरा जैसे शहरों पर भी देखने को मिल रहा है। दिवाली के बाद व खेतों में पराली जलाने से धुंध व कोहरे की मोटी परत दिल्ली एनसीआर से सटे शहरों में देखने को मिल रही है। (Image-PTI)
शनिवार को भी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल ताज महल पर कोहरे की घनी परत छाई रही। जिस वजह से दूर से ताज महल का दीदार करने आए लोगों को काफी निराश होना पर रहा है। (Image-PTI)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 8 बजे शहर की वायु गुणवत्ता 148 मापी गई। घूमने आए एक पर्यटक ने शिकायत की कि स्मारक मुश्किल से दिखाई दे रहा है। (Image-PTI)