Get App

Destination Wedding के लिए भारत की 8 परफेक्ट डेस्टिनेशन, हर कपल का होता है यहां शादी करने का सपना

भारत में शादी का सिजन शुरू हो गया है. तो वहीं इस वक्त लोगों में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज भी काफी बढ़ गया है। देश की कई ऐसी फेमस जगहें हैं जहां लाइफ के सबसे खास मोमेंट को अलग ही अंदाज में यादगार बनाया जा सकता है

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 11:11
Story continues below Advertisement
डेस्टिनेशन वेडिंग से शादी के मोमेंट को और खास बनाने का मौका मिलता है. भारत में कई ऐसे वेडिंग डेस्टिनेशन्स हैं जो मैरिज को बेहद खास और यादगार बन सकती हैं. (image source: google)

इस वक्त भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है. देश की कई ऐसी फेमस जगहें हैं जहां लाइफ के सबसे खास मोमेंट को अलग ही अंदाज में यादगार बनाया जा सकता है. चलिए आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस हैं.(image source: google)

अब सभी फेस्टिवल के बाद भारत में शादियां का बड़ा सीजन शुरू हो चुका है. साल के सबसे बड़े मैरिज सीजन की शुरुआत देवउठनी से होती है और ये कल यानी 12 नवंबर को हो रही है. (image source: google)

शादी में दुल्हन की एंट्री से लेकर दूल्हे की स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस जैसी कई एक्टिवी करके इस पल को अलग अंदाज में यादगार बनाने की कोशिश की जाती है. इस तरीकों में से एक तरीका डेस्टिनेशन वेडिंग का भी है. (image source: google)

प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसे कई बड़े सितारे अपनी शादी के लिए राजस्थान को लोकेशन चुन चुके हैं. राजस्थान का उदयपुर न सिर्फ घूमने के लिए प्रसिद्ध है बल्कि झीलों के इस शहर में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज भी काफी ज्यादा है. (image source: google)

जो लोग समुद्र किनारे शादी करना चाहते हैं उनके लिए गोवा एक परफेक्ट ऑप्शन है. यहां कई लोकेशन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस है जिनमें ताज एक्जॉटिक, पार्क हयात और लीला ब्रीचफ्रंट रिसॉर्ट्स के नाम भी शामिल है.(image source: google)

राजस्थान को राजशाही ठाठ और बेहतरीन संस्कृति के लिए जाना जाता है. राज्य की राजधानी पिंक सिटी के नाम से पहचाने जाने वाला जयपुर शाही महल, फोर्ट्स और हैरिटेज होटलों के लिए मशहूर है. यहां के आमेर फोर्ट, रामबाग पैलेस और जय महल पैलेस को शादी की बेहतरीन लोकेशन माना जाता है. (image source: google)

बैकवॉटर्स, हरियाली और बीच के लिए फेमस केरल को अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत पसंद किया जाता है. हरियाली से घिरे हुए इस राज्य में बीच की ब्यूटी और हाउसबोट का सुकून… ट्रैवलिंग में एक अलग ही अनुभव देता है. यहां बीच या हाउसबोट पर मिलने वाली शांति और सादगी दिल को छू लेती है. ये जगह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट है.(image source: google)

पहाड़ों की यात्रा के लिए भारत के दो राज्य हिमाचल और उत्तराखंड देश ही नही दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. उत्तराखंड में ऋषिकेश तो हिमाचल में शिमला, वहीं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल का शिमला भी अलग पहचान बना चुका है. यहां वाइल्डफ्लावर हॉल और रैडिसन ऐसी जगहें हैं जो शादी के प्रमुख स्थानों में से एक जानी जाती हैं. (image source: google)