2 मार्च को जब BJP ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की तो पवन सिंह के साथ उनके समर्थक भी काफी खुश थे
BJP ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से पवन सिंह को टिकट दिया था लेकिन एक दिन बाद ही बयार बदल गई
2 मार्च को टिकट मिला और 3 मार्च को पवन सिंह ने ट्वीट करके ऐलान कर दिया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे
अब एक दिन में ऐसा क्या हुआ कि पवन सिंह नेता बनते-बनते रह गए
तो क्या पवन सिंह का टिकट अक्षरा सिंह की वजह से कट गया, वैसे ये जानने के लिए तो थोड़ा इंतजार जरूरी है
हुआ ये कि पवन सिंह को टिकट मिलते ही TMC के कार्यकर्ताओं ने बवाल मचाना शुरू कर दिया
बवाल इस पर कि क्या पवन सिंह के गाने समाज के लिए सही है, क्या महिलाओं को लेकर उनका बर्ताव ठीक है
अब BJP भला खोटे सिक्के पर क्यों दांव लगाती और नतीजा हुआ कि खेल शुरू होने से पहले पवन सिंह के साथ खेला हो गया