Get App

CHILDREN'S DAY 2024 पर बच्चों के साथ समय बिताने के लिए, दिल छू लेने वाली फिल्में कुछ खास फिल्में

फिल्मों की दुनिया से कोई भी अछूता नहीं है. बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए फिल्मों की कहानियां मौजूद हैं. बच्चों के लिए खासकर एनिमेटेड फिल्में बनाई जाती हैं. तमाम कार्टून्स और एनिमेशन बच्चों का रोज का एंटरटेनमेंट है. लेकिन कुछ ऐसी ही फिल्में बच्चों के लिए बनी होता जो उनके मनोरंजन के साथ जिंदगी पर गहरा असर डालती है.

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 18:22
Story continues below Advertisement
बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आप अपने बच्चों को दिखा सकती हैं। चलिए जानें इन फिल्मों के बारे में(image source: google )

हिंदी फिल्में में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें हर बच्चे को अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए। छोटे बच्चे काफी भोले होते हैं। वह जो देखते हैं उन्ही चीजों को सच मान लेते हैं। ऐसे में उन्हें बचपन से ही मोटिवेशनल फिल्में दिखाना चाहिए। (image source: google)

12th फेल फिल्म को आप एक बार जरूर अपने बच्चों को दिखाएं। आईपीएस मनोज शर्मा की रियल लाइफ पर बनी इस फिल्म को काफी खास तरीके से दिखाया गया है, साफ तौर पर बताया गया है कि अगर आप मेहनत करेंगे तो कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है।(image source: google)

3 इडियट्स काफी पुरानी फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है। इसकी वजह से उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है। (image source: google)

भाग मिल्खा भाग में दिखाया गया है कि कैसे एक गांव का बच्चा अपने जीवन में कामयाबी पाने के लिए अपनी सारी चीजों को पीछे छोड़ देता है। यह फिल्म मिल्खा सिंह की रियल लाइफ पर बनी हुई है । ऐसे में इस फिल्म से आपके बच्चे काफी चीजें सीख सकते हैं।(image source: google)

इकबाल एक ऐसे लड़के की कहानी है जो गांव में रहता है और वह बोल नहीं सकता। हालांकि उसके सपने काफी बड़े होते हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेलने का सपना देखता है जिसे वह पूरा भी कर लेता है। इस जंग में उसके साथ उसके खुद के परिवार के लोग भी साथ नहीं देते हैं।(image source: google)

दंगल फिल्म में दिखाया गया है कि लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं होती हैं। लड़की अगर मन में कुछ करने की ठान ले, तो कुछ भी कर सकती है । इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी को कुश्ती सिखाकर उसे नेशनल लेवल का प्लेयर बना देता है।(image source: google )