बिहार में दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड का दौर जारी है। घने कोहरे के कारण सुबह दृश्यता कम हो रही है। अगले दो दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट की संभावना है। वहीं, कटिहार, हाजीपुर, किशनगंज और बक्सर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।(image source: google)
उत्तर प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में ठंड और कोहरे का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है, खासतौर पर तराई क्षेत्र में। शहरी इलाकों में हल्की गर्मी के बावजूद तापमान में गिरावट की संभावना है।(image source: google)
उत्तराखंड में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है, बारिश की कमी के कारण ठंड केवल सुबह और शाम के समय महसूस की जा रही है।(image source: google)
दिसंबर की शुरुआत से ही राजस्थान में ठंड बढ़ने लगी है। लोग ठंड से बचने के लिए कंबल, रजाई और सिगड़ी का सहारा ले रहे हैं।(image source: google)
तमिलनाडु के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 28 नवंबर को तूफान के चरम पर पहुंचने की संभावना है, जिससे भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं और लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।(image source: google)