शादी जैसे अनमोल और जन्मों-जन्मांतर के रिश्ते में यदि आपका साथी आपको पहले से अच्छी तरह जानता हो, तो ये आपके लिए काफी अच्छी बात हो सकती है।(image source:printester)
शादी एक ऐसा बंधन होता है, जिसमें बंधने के बाद लड़के और लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। ये बंधन जन्मों जन्मांतर का होता है। ऐसे में यदि शादी के रिश्ते में पार्टनर साथ देने वाला न हो, तो रिश्ता निभाना काफी मुश्किल हो सकता है।(image source: freepik)
आज-कल युवाओं में लव मैरिज काफी प्रचलित है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के जमाने में पति-पत्नी एक दूसरे के साथ मिलकर चलते हैं। ऐसे में उनका एक-दूसरे को सही से जानना बेहद जरूरी होता है लेकिन अक्सर घर के बड़े लव मैरिज के खिलाफ हो जाते हैं। ऐसे में आप उन्हें लव मैरिज के कुछ फायदों के बारे में जरूर बताएं। (image source: instagram)
अपने परिवारवालों को ये समझाएं कि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कपल्स को एक-दूसरे को समझना बेहद जरूरी होता है। लव मैरिज में कपल पहले से ही एक-दूसरे को अच्छे से जानते है, जिस वजह से उन्हें रिश्ता निभाने में आसानी होती है। (image source: google)
कई बार ऐसा होता है कि अरैंज मैरिज के बाद लड़कियों को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ती है। वो आत्मनिर्भर बनकर रहना चाहती हैं, जिसे वो अपने पार्टनर को समझा नहीं पातीं। लेकिन लव मैरिज में ऐसा नहीं है। इसमें दोनों को पहले से ही पता होता है कि उनका पार्टनर क्या चाहता है। जिससे लाइफ में परेशानी नहीं आती। (image source: instagram)
ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसके प्रती आपका आकर्षण कभी कम नहीं हो सकता। ऐसे में यदि आप लव मैरिज करते हैं तो इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत बनेगा। प्यार का रिश्ता जब शादी के बंधन में बंधता है तो वो और मजबूत हो जाता है।(image source: instagram)
शादी के तुरंत बाद ही घर वाले फैमिली प्लानिंग का दबाव बनाने लगते हैं। ऐसे में यदि आप लव मैरिज करते हैं तो अपने हिसाब से इस बारे में सोच सकते हैं। लव मैरिज में आप अपने पाटर्नस को अच्छी तरह से समझते हैं, ऐसे में झगड़े का सवाल ही पैदा नहीं होता। (image source: instagram )
अरैंज मैरिज में कपल एक-दूसरे के प्रति इतने खुले नहीं होते हैं। वो कई बार तो अपनी भावनाएं तक व्यक्त नहीं कर पाते। ऐसे में यदि आप लव मैरिज करते हैं तो पहले से ही अपनी जिम्मेदारियों के बारे में एक-दूसरे से साझा कर सकते हैं। इससे बाद में झगड़ा नहीं होगा।( image source:(instagram)