Get App

Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया केजर ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, क्राउन पहनते हुईं इमोशनल

डेनमार्क की कंटेस्टेंट विक्टोरिया केजर ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीत लिया है। भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालीं रिया सिंह टॉप-12 से बाहर हो गई थीं। इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों से हिस्सा लिया था। रिया सिंह इससे पहले इसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट की भी विजेता रहीं थीं

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 09:10
Story continues below Advertisement
मिस यूनिवर्स 2024 ब्यूटी पेजेंट का खिताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर (Victoriya Kjaer) के सिर सजा है। (image source: instagram)

मिस यूनिवर्स 2024 ब्यूटी पेजेंट मैक्सिको में आयोजित किया गया था। भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे से इसका फाइनल शुरू हुआ। (image source: instagram)

एक बार फिर से दुनिया को नई मिस यूनिवर्स 2024 (Miss Universe 2024) मिल चुकी है और उनके नाम की घोषणा हो चुकी है। जी हां, मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया कजेर (Victoria Kjaer) ने बाजी मार ली और मिस यूनिवर्स बन अपने देश का नाम रोशन किया। (image source: instagram)

इस प्रतियोगिता में 130 कंटेस्टेंट्स ने 125 देशों से हिस्सा लिया था। रिया सिंघा इससे पहले इसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट की भी विजेता रहीं थीं। लेकिन इस बार मिस यूनिवर्स का किताब डेनमार्क की विक्टोरिया केजीर (Victoriya Kjaer) के सिर सजा है। (image source: instagram)

उन्होंने पहली रनर-अप रहीं नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप रहीं मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप रहीं थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री और चौथी रनर-अप रहीं वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ को पीछे छोड़ते हुए ताज अपने नाम किया। वहीं इंडिया कि रिया सिंघा ने भी इस आयोजन में शिरकत की जो टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर पाईं। विक्टोरिया को पिछले साल की मिस यूनिवर्स रहीं निकारागुआ की मिस यूनिवर्स शेन्निस पालासियोस (Sheynnis Palacios) ने अपने हाथों से ताज पहनाया।(image source: instagram)

विक्टोरिया कजेर ने अपनी खूबसूरती और बुद्धि से ये साबित कर दिया कि वो ब्यूटि विद ब्रेन की धनी हैं। वो 21 साल की हैं और एक अच्छी डांसर होने के साथ वकील भी हैं। शनिवार को उन्होंने 126 देशों की सुंदरियों को हराकर ताज अपने नाम किया है।(image source: instagram)

भारत की ओर से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हसीना का नाम रिया सिंघा है। उन्होंने ब्यूटी विद ब्रेन का अच्छा एग्जांपल सेट करते हुए देश का नाम रोशन किया। रिया 30वें स्थान तक पहुंची थीं। हालांकि इस प्रतियोगिता से बाहर होने का उन्हें बहुत दुख था और इस वजह से वो बहुत रोई भी थीं।(image source: instagram)

जैसे ही जूरी ने मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया कजेर का नाम लिया और बताया कि वो मिस यूनिवर्स 2024 बनी हैं तो कजेर काफी इमोशनल हो गईं। वो मंच पर ही रोने लगीं। जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।(image source: instagram)