नए साल के जश्न के लिए बर्फ से ढकी वादियों में जाना इस बार महंगा पड़ सकता है। दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि न्यू ईयर के समय देशभर में मौसम का हाल कैसा रहेगा।(image source: social media)
कश्मीर घाटी
कश्मीर घाटी में इस समय भीषण शीतलहर का असर दिख रहा है, जिससे पानी की पाइपलाइनों में बर्फ जम चुकी है। जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने पर्यटकों को घाटी का दौरा करने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि सर्दी की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है।(image source: social media)
मनाली
नए साल के दिन मनाली में तापमान -1°C तक गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां मौसम साफ नहीं रहेगा और बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे न्यू ईयर का जश्न थोड़ा फीका पड़ सकता है।(image source: social media)
धर्मशाला
अगर आप हिमाचल प्रदेश में नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, तो धर्मशाला एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कड़ी ठंड रहेगी, लेकिन मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।(image source: social media)
देहरादून, लैंसडाउन
उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन जैसे देहरादून, लैंसडाउन और मसूरी में एक जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। यहां तापमान 5°C तक रह सकता है और धूप भी निकलने का अनुमान है, जो नए साल का जश्न और भी खास बना सकता है।(image source: social media)
नैनीताल और मसूरी
नैनीताल में एक जनवरी को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, और न्यूनतम तापमान 3°C तक रहने का अनुमान है। मसूरी में भी नए साल के दिन बर्फबारी और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे पर्यटकों को यहां आरामदायक मौसम का आनंद मिलेगा।
राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश
राजस्थान के कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 27 से 29 दिसंबर के बीच आंधी-तूफान और बारिश के साथ मौसम में बदलाव आ सकता है।(image source: social media)