Get App

PHOTOS: बेंगलुरु में महल जैसे इस एयरपोर्ट की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश, बगीचे में चलने जैसा होगा एहसास

Kempegowda International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार 11 नवंबर को कर्नाटक का दौरा करेंगे और राज्य भर में कई कार्यक्रमों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी 11 नवंबर को जिन कार्यक्रमों में शिरकत करने जा रहे हैं, उनमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (चेन्नई-मैसूर-बेंगलुरु) का शुभारंभ भी शामिल है। साथ ही वह केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नए टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।

Curated By: Akhilesh
अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 19:18
PHOTOS: बेंगलुरु में महल जैसे इस एयरपोर्ट की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश, बगीचे में चलने जैसा होगा एहसास

Kempegowda International Airport: इसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। एयरपोर्ट का काम मार्च 2021 तक पूरा होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम में देरी हुई और अब यह पूरा हो सका है।

Kempegowda International Airport: अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल 2 के उद्घाटन के साथ ही एयरपोर्ट पर चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो जाएंगे।

Kempegowda International Airport: एयरपोर्ट पर यात्रियों को संभालने की क्षमता भी दोगुनी हो जाएगी, जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी। 

Kempegowda International Airport: एयरपोर्ट पर वर्तमान समय में सलाना 2.5 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता है, जो अब बढ़कर सालाना लगभग 5-6 करोड़ यात्री हो जाएगी।

Kempegowda International Airport: टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी की तर्ज पर डिवेलप किया गया है। यहां चलते हुए यात्रियों को अनुभव होगा कि वे किसी बगीचे में चल रहे हैं।

Kempegowda International Airport: अधिकारियों ने कहा कि टर्मिनल 2 को गार्डन सिटी बेंगलुरु के लिए एक सम्मान के रूप में डिजाइन किया गया है।

Kempegowda International Airport: यात्री 10,000 वर्ग मीटर से अधिक ग्रीन दीवारों, लटकते गॉर्डेन और आउटडोर गार्डन के इलाके से होकर गुजरेंगे। इन ग्रीन गार्डन को स्वदेशी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके भारत में बनाया गया है।

Kempegowda International Airport: केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनलों को जोड़ दिया जाए तो यह दिल्ली के बाद देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

Akhilesh

First Published: Nov 09, 2022 7:18 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें