Get App

भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना

भारत में कुछ स्कूल इतने महंगे हैं कि उनकी सालाना फीस ₹3 लाख से ₹17 लाख तक है। इनमें वुडस्टॉक स्कूल, द दून स्कूल, मेयो कॉलेज, और गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। ये स्कूल न केवल उच्च शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि छात्रों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाते हैं

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 10:48
भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना

विद्या निकेतन बिड़ला पब्लिक स्कूल की स्थापना बिड़ला परिवार ने की थी। इस स्कूल की सालाना फीस लगभग ₹3 लाख है। यह स्कूल अच्छी पढ़ाई के लिए जाना जाता है।(facebook)

बिशप कॉटन स्कूल: शिमला में स्थित यह स्कूल एक प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल है। सुंदर पहाड़ियों के बीच स्थित इस स्कूल की सालाना फीस ₹4.1 से ₹4.8 लाख तक है। यह छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उत्कृष्ट वातावरण भी प्रदान करता है। (image source: facebook)

वेलहम गर्ल्स स्कूल: देहरादून का यह स्कूल खासकर लड़कियों के लिए है। यहां छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जाता है। इस स्कूल की सालाना फीस लगभग ₹8.5 लाख है।(image source: google)

स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल: बैंगलोर में स्थित स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करता है। यहां पढ़ाई के लिए सालाना ₹9 लाख तक खर्च करना पड़ता है।(image source: uniapply)

इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल: मुंबई का यह स्कूल अपने ग्लोबल पाठ्यक्रम और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के लिए प्रसिद्ध है। इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए सालाना फीस लगभग ₹10 लाख है।(image source: google)

मेयो कॉलेज:अजमेर में स्थित यह हेरिटेज स्कूल अपने बोर्डिंग स्कूल सिस्टम के लिए जाना जाता है। इस स्कूल की सालाना फीस ₹15 लाख तक होती है। (image source: mayoalumni)

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल: ऊटी नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियों में स्थित यह स्कूल अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ प्राकृतिक वातावरण भी प्रदान करता है। यहां की फीस ₹6 लाख से ₹15 लाख के  बीच है।(image source: eduction world)

सिंधिया स्कूल: ग्वालियर, सिंधिया राजघराने द्वारा शुरू किया गया यह स्कूल शिक्षा, खेल, और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। इस स्कूल की सालाना फीस लगभग ₹12 लाख है।(image source: google)

द दून स्कूल: देहरादून, भारत का सबसे प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल, द दून स्कूल, देहरादून में स्थित है। यहां पढ़ाई करने के लिए छात्रों को सालाना ₹12.5 लाख से ₹14 लाख तक की फीस देनी पड़ती है।(image source: google)

वुडस्टॉक स्कूल:मसूरी, इस लिस्ट में सबसे महंगा स्कूल वुडस्टॉक स्कूल है, जो मसूरी में स्थित है। इस स्कूल की सालाना फीस ₹15 लाख से ₹17 लाख तक होती है, जो इसे भारत के सबसे महंगे स्कूलों में शामिल करता है।(image source: justdial)

MoneyControl News

First Published: Dec 24, 2024 10:48 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें