Get App

Gainers & Losers: Sensex की मंथली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से मिला 20% तक रिटर्न

Gainers & Losers: खरीदारी के माहौल में आज सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए। आज के इस पॉजिटिव सेंटिमेंट में बजाज कंज्यूमर (Bajaj Consumer) और एनटीपीसी (NTPC) समेत इन 10 स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल रही। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 16:12
Gainers & Losers: Sensex की मंथली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से मिला 20% तक रिटर्न

Bondada Engineering । मौजूदा भाव: ₹466.30 (+5.00%)
तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड से ₹836 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर बोनडाडा इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹466.30 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। यह ऑर्डर कंपनी को 400 MWh बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए मिला है और इस पर काम बिल्ड-ओन-ऑपरेट मॉडल में 18 महीने के भीतर काम पूरा करना है।

Bajaj Consumer Care । मौजूदा भाव: ₹202.55 (+19.99%)
जयदीप नंदी की जगह नए एमडी नवीन पांडे के आने पर बजाज कंज्यूमर के आठ दिनों की गिरावट थम गई और आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹202.55 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ।

CSB Bank । मौजूदा भाव: ₹392.70 (+1.79%)
सीएसबी बैंक के बोर्ड ने प्रलय मंडल की तीन साल के फिर से सीएमडी बनाने की मंजूरी दी तो शेयर आज इंट्रा-डे में 2.90% उछलकर ₹397.00 पर पहुंच गए। उनका अगला कार्यकाल 15 सितंबर 2025 से शुरू होगा।

Capacite Infraprojects । मौजूदा भाव: ₹328.00 (+3.99%)
मुंबई के भेंडी बाजार में सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट से कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए ₹621 करोड़ का LoA (लेटर ऑफ इंटेंट) मिला तो कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में 4.44% उछलकर ₹329.40 पर पहुंच गए।

Astec Lifesciences । मौजूदा भाव: ₹822.55 (+7.42%)
‌एस्टेक लाइफसाइंसेज के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए ₹250 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी तो शेयर आज इंट्रा-डे में 13.98% उछलकर ₹872.75 पर पहुंच गए।

Enviro Infra Engineers । मौजूदा भाव: ₹236.80 (+11.99%)
69 मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के जरिए एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एंट्री की तो शेयर आज इंट्रा-डे में 5.34% उछलकर ₹222.75 पर पहुंच गए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में ₹306.30 करोड़ का एक EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर भी शेयरों को सपोर्ट मिला।

NTPC । मौजूदा भाव: ₹330.60 (-0.93%)
एनएसई पर ₹1547 करोड़ में करीब 4.78 करोड़ शेयरों यानी 0.9% इक्विटी की ब्लॉक डील पर एनटीपीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.70% टूटकर ₹321.35 पर आ गए।

KPIT Technologies । मौजूदा भाव: ₹1305.65 (-6.12%)
मजबूत पाइपलाइन लेकिन अनिश्चितताओं के चलते केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.46% टूटकर ₹ 1301.00 पर आ गए। कंपनी ने मिड-क्वार्टर अपडेट में जानकारी दी कि यूरोप से तो पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं लेकिन अमेरिका और एशिया में अनिश्चितता की स्थिति है। कंपनी को इस वित्त वर्ष 2026 में वन टाइम गेन की उम्मीद नहीं है और फोरेक्स से जुड़ी कमियों के भी आसार हैं। इन सबने मिलकर कंपनी के शेयरों पर दबाव बनाया।

Kolte-Patil Developers । मौजूदा भाव: ₹451.70 (-2.57%)
प्रति शेयर ₹329 के भाव पर BREP Asia III India Holding Co VII Pte को 1.27 करोड़ जारी करने की मंजूरी पर कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.36% टूटकर ₹448.00 पर आ गए।

Hilton Metal Forging । मौजूदा भाव: ₹68.96 (-4.99%)
प्रमोटर युवराज हीरालाल मल्होत्रा ​​ने हिल्टन मेटल फोर्जिंग के 19.08 लाख शेयर (यानी 8.15% हिस्सेदारी) ₹14.1 करोड़ में बेचे तो भाव आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹68.96 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। प्रमोटर ने ₹73.4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 14.01 लाख शेयर और ₹74.99 की औसत कीमत पर 5.07 लाख शेयर बेचे हैं।

Moneycontrol Hindi News

शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, बजट, ट्रेंड और देश-दुनिया की खबरों को हिंदी में पढ़ने और समझने के लिए मनीकंट्रोल हिंदी से जुड़िए।

Tags: #share markets

First Published: Jun 24, 2025 4:12 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें