Brainbees Solutions (FirstCry) । मौजूदा भाव: ₹400.85 (+13.88%)
प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरीज पर जीएसटी दरों में कटौती के चलते फर्स्टक्राई की पैरैंट कंपनी ब्रेनबीस सॉल्यूशंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 15.85% उछलकर ₹407.80 पर पहुंच गए। जीएसटी काउंसिल ने पर्सनल बेबी केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को 18%, बेबी नैपिकन्स और डायपर्स को 12%, खिलौनों को 12% को 5% की कैटेगरी में रख दिया है तो पेंसिल और ज्योमैट्री बॉक्सेज जैसे स्टेशनरी आइटम्स पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया है।
Indegene । मौजूदा भाव: ₹564.15 (+3.90%)
डिजिटल फर्स्ट लाइफ साइंसेज कॉमर्शियलाइजेशन कंपनी इंडीजीन ने भारत में अपना विस्तार करते हुए पुणे में एक नया सेंटर खोला है जिसके चलते इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.96% उछलकर ₹564.45 पर पहुंच गए।
Valiant Communications । मौजूदा भाव: ₹918.60 (+4.88%)
प्राइवेट सेक्टर सिस्टम इंटीग्रेटर्स से ₹84.7 करोड़ का पर्चेज ऑर्डर मिलने पर वैलिएंट कम्युनिकेशंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹919.60 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह ऑर्डर 9 महीने कम्युनिकेश इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए मिला है।
Indus Towers । मौजूदा भाव: ₹337.30 (+4.07%)
प्रमोटर भारती एयरटेल ने 25 अगस्त से 1 सितंबर के बीच ओपन मार्केट में इंडस टावर्स के 68.74 लाख शेयर (0.26% हिस्सेदारी) खरीदे तो इस खुलासे पर इंडस टावर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.46% उछलकर ₹341.75 पर पहुंच गए।
Faalcon Concepts । मौजूदा भाव: ₹43.33 (+1.95%)
जगदम्बा ऑप्टिक्स से ₹4.75 करोड़ के नए वर्क ऑर्डर पर फाल्कन कॉन्सेप्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.95% उछलकर ₹43.33 पर पहुंच गए। इसके तहत कंपनी को नोएडा में एक साइट पर ग्लास, ग्लेजिंग और विंडोज का काम करना है। इस पर 9 महीने में काम पूरा करना है।
Veranda Learning Solutions । मौजूदा भाव: ₹229.45 (+8.21%)
वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस के बोर्ड ने इसके वोकेशनल सेगमेंट की बिक्री को मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10.28% उछलकर ₹233.85 पर पहुंच गए। इस सेगमेंट में ब्रेन4सीई एडुकेशन और वेरांदा मैनेजमेंट शामिल है। कंपनी का लक्ष्य इस बिक्री के जरिए चार मुख्य एरिया पर अपना फोकस करना है।
Dr Lal PathLabs । मौजूदा भाव: ₹3255.80 (-2.10%)
एनएसई पर ₹3,256.30 के भाव पर 2.50 लाख से अधिक शेयरों की ₹81.60 करोड़ में ब्लॉक डील पर डॉ लाल पैथलैब्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.91% टूटकर ₹3228.90 पर आ गए।
Majestic Auto । मौजूदा भाव: ₹333.00 (-1.22%)
मैजेस्टिक ऑटो ने एमिरेट्स टेक्नोलॉजीज में अपनी पूरी 80% शेयरहोल्डिंग की बिक्री ₹196 करोड़ में पूरी की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.94% टूटकर ₹330.55 पर आ गए। कंपनी को इस बिक्री की ₹54.55 करोड़ की आखिरी किश्त 4 सितंबर को मिली।
Shree Digvijay Cement Company । मौजूदा भाव: ₹90.64 (-5.84%)
ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी ने श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी में अपनी 50.10% इक्विटी हिस्सेदारी (7,42,71,009 शेयर) बेचने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 6.40% टूटकर ₹90.10 पर आ गए। एग्रीमेंट के तहत योजना इंडिया रिसर्जेंस फंड एंटिटीज को न्यूनतम 45.01% और अधिकतम 50.10% इक्विटी होल्डिंग बेचने की है।
Varun Beverages । मौजूदा भाव: ₹469.70 (-4.04%)
एनएसई पर ₹482.00 के भाव पर 15 लाख से अधिक शेयरों की ₹72.45 करोड़ में ब्लॉक डील पर वरुण बेवेरेजेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.28% टूटकर ₹468.50 पर आ गए।