देश- दुनिया की निगाह इसी ओर है। एक्जिट पोल के नतीजे संकेत दे देंगे, लेकिन अंतिम मुहर इस पर लगेगी 4 जून को, जब मतगणना होगी। अपने लंबे सियासी कैरियर में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके नरेंद्र मोदी क्या जीत की हैट्रिक के साथ कुछ और बड़े रिकॉर्ड कायम करेंगे इस बार? सबके मन में यही सवाल है
अपडेटेड Jun 01, 2024 पर 05:35