Get App

AC Gas leak: इन वजहों से लीक हो सकती है एसी की गैस, बिलकुल न करें ऐसी गलती...बन सकती है जानलेवा!

गैस लीक भी आग को और ज्यादा खतरनाक बना सकता है क्योंकि कुछ रेफ्रिजरेंट गैसें ज्वलनशील होती हैं। हालाँकि, नया R32 कूलेंट कम ज्वलनशील है, लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। अगर कहीं से गैस लीक हो रही हो और आसपास कोई चिंगारी हो, तो आग भड़क सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2025 पर 10:21 PM
AC Gas leak: इन वजहों से लीक हो सकती है एसी की गैस, बिलकुल न करें ऐसी गलती...बन सकती है जानलेवा!
Air Conditioners: एयर कंडीशनर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गैस (कूलेंट) लीक।

AC gas leak : गर्मी का मौसम शुरु हो गया है और इस गर्म हवाओं के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) हमारे लिए बड़ी राहत लेकर आता है। चिलचिलाती धूप और हीट से बचाने में इसकी बड़ी भूमिका है। वहीं गर्मी के इस सीजन में एसी अच्छे से मेन्टेन नहीं किया जाता तो वो काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने एयर कंडिशनर की ठीक से मेन्टेन करें।

एयर कंडीशनर में गैस लीक का खतरा

एयर कंडीशनर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे गलत सेटिंग या तापमान का सही सेट न होना। लेकिन एक आम समस्या, जिसे अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, वह है गैस (कूलेंट) लीक। रेफ्रिजरेंट (गैस) एसी को ठंडा करने के लिए जरूरी होता है। अगर यह लीक हो जाए, तो एसी का ठंडा करने का काम प्रभावित हो सकता है। इतना ही नहीं, गैस लीक से आग लगने का भी खतरा होता है। हालांकि एसी में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गैस लीक सबसे बड़े कारणों में से एक है। इसलिए, अगर एसी में कोई गड़बड़ी दिखे, तो तुरंत उसकी जांच करवानी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें