शेयर बाजार की रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने अमेरिकी ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट (Jane Street) के खिलाफ जो अंतरिम आदेश जारी किया था, वह केवल एक आंतरिक समीक्षा पर नहीं बल्कि काफी व्यापक जांच पर आधारित था। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि SEBI ने नियमों के तहत सभी जरूरी डेटा जेन स्ट्रीट को उपलब्ध कराया था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि SEBI के पास सभी आंतरिक नोट नहीं शेयर का अधिकार है और सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) के कई पुराने फैसलों से भी यह बात साबित होती है।