Air conditioner: गर्मी के मौसम में एसी के बिना जीना बहुत मुश्किल हो सकता है। AC में मजा एक अलग होता है, जो कूलर और पंखों में कभी नहीं मिलता है। चिलचिलाती धूप के दिनों में AC वाले कमरे से निकलने की इच्छा शायद ही किसी के मन में होगी। वैसे भी इन दिनों देश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। गर्मी इतनी तेज पड़ रही है कि AC भी ढंग से काम नहीं कर पाते हैं। बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनका AC पर्याप्त कूलिंग नहीं करता है। अगर आपके साथ ही भी इस तरह की दिक्कत होती है, तो आप आसानी से घर पर इसे ठीक कर सकते हैं।