Get App

AC की कूलिंग बढ़ाना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमा लीजिए, खर्चा कम और काम में दम

Air conditioner: इन दिनों देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे राहत पाने के लिए बहुत से लोग AC का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि कई बार AC की कूलिंग असरदार नहीं होती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं। जिससे आप अपने AC की कूलिंग बढ़ा सकते हैं। कूलिंग इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि आपको कंबल भी ओढ़ना पड़ सकता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 30, 2023 पर 1:10 AM
AC की कूलिंग बढ़ाना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमा लीजिए, खर्चा कम और काम में दम
चिलचिलाती गर्मी को Window AC हो या Split AC इनकी कूलिंग जब पावरफुल होगी। तभी आपका कमरा जल्दी ठंडा होगा

Air conditioner: गर्मी के मौसम में एसी के बिना जीना बहुत मुश्किल हो सकता है। AC में मजा एक अलग होता है, जो कूलर और पंखों में कभी नहीं मिलता है। चिलचिलाती धूप के दिनों में AC वाले कमरे से निकलने की इच्छा शायद ही किसी के मन में होगी। वैसे भी इन दिनों देश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। गर्मी इतनी तेज पड़ रही है कि AC भी ढंग से काम नहीं कर पाते हैं। बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनका AC पर्याप्त कूलिंग नहीं करता है। अगर आपके साथ ही भी इस तरह की दिक्कत होती है, तो आप आसानी से घर पर इसे ठीक कर सकते हैं।

कूलिंग मोड

यह ध्यान रखना होगा कि AC को किस मोड पर चला रहे हैं। यह कूल, ड्राई, हॉट, फैन समेत कई अन्य हो सकते हैं। आपको बेहतर कूलिंग के लिए जिस बात का ध्यान रखना होगा वो है कूल मोड। आपका एसी कूल मोड में होना चाहिए।

धूप से बचाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें