2023 Kia Seltos के फेसलिफ्ट मॉडल को कस्टमर्स की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। भारतीय बाजार में लॉन्च के पहले महीने में इसने 31,716 से अधिक बुकिंग हासिल की है। इससे पहले, नई एसयूवी ने सेगमेंट में पहले दिन सबसे ज्यादा ऑर्डर दर्ज किए थे। Kia India ने 14 जुलाई से इस कार के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया है। घरेलू बाजार में इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।