Get App

2023 Tata Nexon और Nexon EV फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत, फीचर्स और इंजन समेत तमाम डिटेल

2023 Nexon की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये और Nexon EV फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपये रखी गई है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। कंपनी ने 4 सितंबर 2023 को 21000 रुपये की टोकन राशि पर दोनों के लिए बुकिंग शुरू की थी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 1:53 PM
2023 Tata Nexon और Nexon EV फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत, फीचर्स और इंजन समेत तमाम डिटेल
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2023 Nexon और Nexon EV फेसलिफ्ट मॉडल को आज भारत में लॉन्च कर दिया है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2023 Nexon और Nexon EV फेसलिफ्ट मॉडल को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। 2023 Nexon की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये और Nexon EV फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपये रखी गई है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। कंपनी ने 4 सितंबर 2023 को 21000 रुपये की टोकन राशि पर दोनों के लिए बुकिंग शुरू की थी। फेसलिफ्टेड Nexon लाइनअप में अब एक आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन, अपग्रेडेड इंटीरियर और शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

2023 Nexon, Nexon EV Facelift : डिजाइन

नई Nexon लाइनअप का एक्सटीरियर शानदार है और यह टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है। इसमें दोबारा डिज़ाइन किए गए डीआरएल, हेडलाइट्स और फ्रंट फेशिया हैं। इसमें अब एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर हाउसिंग बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलैम्प्स है और इसमें एक फ्रेश व्हील डिजाइन भी है। पीछे की तरफ एक नया बम्पर डिज़ाइन और कनेक्टेड टेल लैंप लुक को बेहतर करते हैं।

दूसरी ओर लेटेस्ट नेक्सॉन ईवी के डिज़ाइन में भी कई बदलाव हुए हैं, जिसमें फ्रंट और रियर सेक्शन को पूरी तरह से नया डिज़ाइन दिया गया है। आउटगोइंग जेनरेशन के समान फेसलिफ़्टेड ICE Nexon और Nexon.ev का डिज़ाइन समान होगा, लेकिन EV वर्जन में एंड-टू-एंड LED DRL जैसे फीचर्स को जोड़ने के कारण यह अधिक खास दिखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें