Get App

Ather Energy को उम्मीद, फैमिली स्कूटर Rizta बढ़ाएगा मार्केट शेयर; शुरू हो चुकी हैं डिलीवरी

Ather Energy महाराष्ट्र में एक नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है, जो 18 महीनों में चालू हो जाएगा। कंपनी अगले तीन वर्षों में मोटरसाइकिल बनाने पर विचार करेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta में ज्यादा बड़ी और ज्यादा फ्लैट सीट है। स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये से शुरू है। बैटरी पर 5 साल की वॉरंटी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 07, 2024 पर 4:47 PM
Ather Energy को उम्मीद, फैमिली स्कूटर Rizta बढ़ाएगा मार्केट शेयर; शुरू हो चुकी हैं डिलीवरी
Ather Rizta के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं- Rizta S और Rizta Z।

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर एथर एनर्जी (Ather Energy) ने इस साल अप्रैल में Rizta के लॉन्च के साथ फैमिली स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश किया था। कंपनी को उम्मीद है कि फैमिली स्कूटर लाने से उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी। बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी अब तक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती रही है। चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, "कंपनी ने अब बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए फैमिली स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश किया है। स्पोर्टी स्कूटर सेगमेंट में एथर एनर्जी की बाजार हिस्सेदारी फिलहाल करीब 9 प्रतिशत है, जो कुल बाजार का 14 प्रतिशत है।"

उन्होंने कहा कि फैमिली स्कूटर बाजार, पूरे सेगमेंट का 84 प्रतिशत है। कंपनी महाराष्ट्र में एक नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है, जो 18 महीनों में चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एथर एनर्जी अगले तीन वर्षों में मोटरसाइकिल बनाने पर विचार करेगी। कंपनी दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और लैटिन अमेरिकी देशों के बाजारों में प्रोडक्ट निर्यात करने की योजना बना रही है। एथर एनर्जी ने पिछले वित्त वर्ष में अपने तमिलनाडु प्लांट में उत्पादित 1.14 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे।

Ather Rizta की कीमत

Ather Rizta के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं- Rizta S और Rizta Z। इनकी एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये से शुरू है। स्कूटर की बैटरी कैपेसिटी 2.9 kWH है। Rizta Z के सबसे महंगे वेरिएंट में 3.7 kWH बैटरी मिलेगी। 2.9 kWh बैटरी के साथ स्कूटर भारतीय ड्राइविंग कंडीशंस में 123 किलोमीटर तक जा सकेगा। वहीं 3.7 kWh बैटरी वाला स्कूटर 159 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। Rizta की डिलीवरी पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद, आगरा, लखनऊ, जयपुर, नागपुर और आंध्र प्रदेश में शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही अन्य शहरों में भी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें