Ather Energy Rizta : EV बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर एनर्जी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को भारतीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather Rizta है और इसे ₹1.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। Rizta को दो मॉडल और तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। एथर एनर्जी का यह नया स्कूटर स्किडकंट्रोल, डैशबोर्ड पर व्हाट्सएप जैसे कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा एथर स्कूटर पर पहले से ही उपलब्ध फीचर्स जैसे फॉल सेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और थेफ्ट और टो डिटेक्ट शामिल हैं।