Auto sales November 2024: ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने आज 1 दिसंबर को पिछले महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। नवंबर महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 1.81 लाख गाड़ियां बेची है, जो कि सालाना आधार पर 10.4 फीसदी अधिक है। दूसरी ओर, नवंबर महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में सालाना आधार पर 0.8 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा, यहां जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और टोयोटा इंडिया जैसी सभी दिग्गज कंपनियों के भी बिक्री के आंकड़े दिए गए हैं।