M&M vs Indigo: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपने नए इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम बदल दिया है। इसकी नए ई-एसयूवी का नाम 'BE 6E' से बदलकर 'BE 6' कर दी गई है यानी कि 'E' को हटा दिया है। कंपनी ने आज शनिवार 7 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने यह फैसला '6E' ट्रेडमार्क के उल्लंघन को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिगो एयरलाइंस की मालकिन इंटरग्लोब एविएशन के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के कारण लिया है। इंटरग्लोब एविएशन ने '6e' ट्रेडमार्क के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दायर किया है। महिंद्रा ने जोर दिया कि उसने 'BE 6e' ट्रेडमार्क के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन किया था, जो इसके इलेक्ट्रिक SUV पोर्टफोलियो का हिस्सा है।
