Harley-Davidson भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई Harley-Davidson X 440 को 3 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इसे हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से विकसित किया गया है और यह भारत में सबसे सस्ती हार्ले मोटरसाइकिल होगी। इस बीच कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। नई Harley-Davidson X 440 का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350, Jawa Perak, Yezdi Roadster जैसी बाइक्स से होगा। आइए जानते हैं कि इस नई बाइक में क्या खास है।