Honda Motorcycle and Scooter India : टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी GL1800 गोल्ड विंग और CBR1000RR बाइक को ग्राहकों से वापस मंगाया है। कंपनी का कहना है कि खराब फ्यूल पंपों की जांच करने और उन्हें बदलने के लिए इन बाइक्स को वापस मंगाने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2017 और दिसंबर 2023 के बीच निर्मित होंडा GL1800 गोल्ड विंग बाइक्स में यह खराबी हो सकती है। इसके अलावा, सितंबर 2017 और अप्रैल 2020 के बीच निर्मित CBR1000RR बाइक्स भी इससे प्रभावित हैं।