Maruti Suzuki: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का लक्ष्य ई-विटारा को बाजार में उतारने से पहले देश में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी अपने इस मॉडल को देश के परिवारों का प्रमुख वाहन बनाना चाहती है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.23 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 13046.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 4.10 लाख करोड़ रुपये है।