मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने आज एक सितंबर को अगस्त महीने में गाड़ियों की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 4 फीसदी घट गई है। कंपनी ने अगस्त में कुल 181,782 गाड़ियां बेची है। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 189,082 गाड़ियां बेची थी।