Get App

Stock Market Outlook: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, ये 10 अहम फैक्टर करेंगे तय

Stock Market Outlook: Stock Market Outlook: पिछले हफ्ते की शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की। इस हफ्ते बाजार की दिशा महंगाई, चीन की NPC बैठक, रुपये की चाल के जैसे 10 अहम फैक्टर्स तय करेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 11:29 PM
Stock Market Outlook: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, ये 10 अहम फैक्टर करेंगे तय
अगस्त की रिटेल महंगाई दर का आंकड़ा 12 सितंबर को आने वाला है।

Stock Market Outlook: पिछले हफ्ते आई कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार ने 5 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में जोरदार वापसी की और एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। हालांकि यह तेजी बहुत मजबूत नहीं मानी जा रही, क्योंकि ऊपरी स्तरों पर दबाव बना हुआ है। इसकी वजह अमेरिका के टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और लगातार FII की बिकवाली है।

GST दरों में सुधार और कच्चे तेल की नरमी ने बाजार को सहारा दिया, लेकिन वैश्विक व्यापार तनाव और विदेशी पूंजी का बाहर जाना निवेशकों की चिंता बढ़ाता रहा। इस बीच, सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड 3,655.5 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस तक पहुंच गईं।

विशेषज्ञों का कहना है कि 8 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों की नजर भारत और अमेरिका की महंगाई दर, चीन की NPC बैठक, यूरोपियन सेंट्रल बैंक की ब्याज दर का फैसला, अमेरिकी जॉब्स डेटा और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी खबरों पर रहेगी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खे़मका ने कहा कि ग्लोबल अनिश्चितताओं और टैरिफ बढ़ोतरी के बावजूद GST सुधार और घरेलू इकोनॉमी के मजबूत संकेत निकट भविष्य में बाजार को सहारा देंगे। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने भी माना कि सेंटिमेंट मिला-जुला रह सकता है और इस माहौल में मल्टी-एसेट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को ज्यादा अहमियत मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें