मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की बिक्री में सितंबर महीने में करीब 3 फीसदी का उछाल आया है। भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ने सितंबर में कुल 181,343 गाड़ियां बेची है। पिछले साल की समान तिमाही के आंकड़ों से यह 2.8 फीसदी अधिक है। यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में तेजी के चलते यह उछाल देखने को मिला है। कंपनी ने आज 1 अक्टूबर को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी।