कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी MG India ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV को लॉन्च कर दिया है। एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS 2 के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की कीमत 27.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि सीमित समय के लिए है। यह नया मॉडल लेवल 2 ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम (ADAS) से लैस है और कई फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है।