इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ola Electric ने S1 X स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे 4 kWh बैटरी पैक के साथ उतारा गया है और एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। S1 X (4 kWh) सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर तक जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं। स्कूटर की टॉप स्पीड 90 km/h है। S1 X (4 kWh) केवल 3.3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। S1 X (4 kWh) 7 रंगों में उपलब्ध है- रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर।