इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस साल अपना नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च कर सकती है। इसकी अनुमानित कीमत बजाज ऑटो के EV थ्री-व्हीलर से कम होगी। मामले से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी है। नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि इस थ्री-व्हीलर में कई ऐसे फीचर होंगे जो इस कैटेगरी में पहली बार पेश किए गए हैं। इस EV में सेगमेंट में अन्य इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की तुलना में अधिक जगह और फीचर्स होंगे। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 5 सितंबर को 4 फीसदी का उछाल आया है।