Get App

Skoda की नई कॉम्पैक्ट SUV 2025 में होगी लॉन्च, कीमत 8-14 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद

Skoda compact SUV ने हाल ही में अगले साल अपनी किफायती कीमत वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च के साथ 2026 तक भारत में अपनी बिक्री दोगुनी करने की योजना की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य 2026 में 100,000 कारें बेचने का है, जो 2023 में बेची गई कारों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 05, 2024 पर 5:42 PM
Skoda की नई कॉम्पैक्ट SUV 2025 में होगी लॉन्च, कीमत 8-14 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद
स्कोडा ऑटो इंडिया के नए मॉडल को बी-सेगमेंट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बाजार में उतारा जाएगा।

Skoda compact SUV : स्कोडा ऑटो इंडिया के नए मॉडल को बी-सेगमेंट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी इस कार को साल 2025 में लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 8 लाख से 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल से चलने वाली यह एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) को सीधी टक्कर देगी।

सेगमेंट बी कारें में होती हैं ये खासियतें

सेगमेंट बी कारें आम तौर पर छोटी होती हैं जो बजट फ्रेंडली और फ्यूल एफिशिएंट होती हैं। इन कारों को उनके डिजाइन के कारण हैचबैक के रूप में भी जाना जाता है। ये सेगमेंट सी और डी कारों की तुलना में आकार में छोटे हैं और शहर में ड्राइविंग के लिए बेहतर माने जाते हैं।

स्कोडा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी उसी MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी, जिस पर Kushaq एसयूवी और Slavia सेडान को तैयार किया गया है। यह यूरोप के बाहर विकसित और भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया पहला प्लेटफॉर्म था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें