Tata Motors EV Price : अगर आप टाटा मोटर्स (Tata Motors ) की इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम घटा दिए हैं। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कटौती की है। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) यूनिट ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी Nexon और Tiago EV की कीमत 1,20,000 रुपये तक कम कर रही है। इन कारों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली बैटरी सेल्स की कीमतों में मामूली गिरावट आई है और कंपनी ने इसका फायदा अपने कस्टमर्स को देने का फैसला किया है।