एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) का भारतीय बाजार में निवेश न करने का फैसला, टेस्ला के लिए एक बड़ी चूक है, न कि भारत के लिए। यह बात ओला कैब्स (Ola Cabs) के चीफ एग्जीक्यूटिव भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से संपर्क करना बंद कर दिया है। ऐसे में उम्मीद नहीं है कि टेस्ला जल्द ही भारत में निवेश के लिए आगे बढ़ेगी। बता दें कि इस साल अप्रैल में एलॉन मस्क भारत आने वाले थे, लेकिन फिर उनका दौरा कैंसिल हो गया। उसके बाद मस्क ने साल के आखिर में भारत आने की बात कही।