अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) , संयुक्त राज्य अमेरिका में 120,000 से अधिक Model S और Model X गाड़ियों को मार्केट से वापस ले रही है। इन गाड़ियों में दुर्घटना के दौरान दरवाजे अनलॉक होकर खुलने का जोखिम है। इसे देखते हुए व्हीकल्स को रिकॉल किया जा रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) का कहना है कि टेस्ला ने मॉडल वर्ष 2021-2023 के लिए एक ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जो साइड-इंपैक्ट प्रोटेक्शन के लिए फेडरल सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं करता है।