Get App

बिजली बिल से हैं परेशान, छत पर लगा दें ये डिवाइस, हो जाएंगे टेंशन फ्री

Electric Bill: बिजली बिल से अगर आप परेशान हैं तो इन लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आम लाइट्स के मुकाबले काफी अलग है। इन्हें चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे आप हीटर, गीजर घर के सभी इलेक्ट्रिक उपकरण चला सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2023 पर 1:57 AM
बिजली बिल से हैं परेशान, छत पर लगा दें ये डिवाइस, हो जाएंगे टेंशन फ्री
कुछ ऐसी डिवाइस के नाम बता रहे हैं। जिससे बिजली बिल में भारी कमी आएगी।

Electric Bill: सर्दी हो या गर्मी बिजली के बिल से आमतौर पर लोग परेशान रहते हैं। गर्मी के मौसम में कूलर, पंखा, एसी से बिजली बिल बढ़ता चला जाता है। ऐसे ही जब सर्दी शुरू हो जाती है तो गीजर, हीटर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। जिससे बिजली बिल फिर अपनी रफ्तार पकड़ लेता है। ऐसे में अगर आप ऐसे बढ़े हुए बिल को कम करना चाहतें हैं तो हम आपको एक उपाय बता रहे हैं। इसमें खर्च भी नहीं है। घर बैठे आप इस तकनीकी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक डिवाइस है।

इस डिवाइस का नाम LED Motion Sensor Sensor Light for Home Garden Outdoor Solar Light Set है। यह मोशन सेंसिंग सोलर लाइट है। मार्केट में यह काफी ट्रेंडिंग में है। इस लाइट में सोलर पैनल लगा होता है। ऐसे में इसे जलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है। धूप में ये लाइटिंग अच्छी तरह से चार्ज हो जाती है। जिससे घंटों रोशनी मिलती रहेगी।

कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक LED लाइट यूनिट होता है। जिसमें बैटरी लगी होती है। ये बैटरी इस यूनिट में लगे हुए सोलर पैनल से चार्ज हो जाती हैं। इतना ही नहीं इस लाइटिंग में एक मोशन सेंसर भी लगा होता है। जिससे यह स्विच की तरह काम करने लगता है। इसका मतलब ये हुआ कि जब भी कोई व्यक्ति इस लाइटिंग के सामने से गुजरता है तो ये अपने आप ऑन हो जाती है। 30 सेकेण्ड या कम समय में अपने आप ऑफ हो जाती है। इस लाइटिंग की कीमत ई-कॉमर्स साइट पर सिर्फ 349 रुपये है। इससे आपके घर का बिजली बिल काफी हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें